सक्ती- कोरोना महामारी के बीच लीची का फल इन दिनों लोगों को खूब लुभा रहा है। हालांकि महंगाई के दौर में लीची भी फलों के राजा आम को बराबर टक्कर देती है।इसकी कीमत 200 रूपये प्रति किलो तक पहुंच जाती है फिर भी इस मौसमी फल का स्वाद लेने लोग अन्य फलों की बजाय इसे लेना पसंद कर है।
Contents
सक्ती- कोरोना महामारी के बीच लीची का फल इन दिनों लोगों को खूब लुभा रहा है। हालांकि महंगाई के दौर में लीची भी फलों के राजा आम को बराबर टक्कर देती है।इसकी कीमत 200 रूपये प्रति किलो तक पहुंच जाती है फिर भी इस मौसमी फल का स्वाद लेने लोग अन्य फलों की बजाय इसे लेना पसंद कर है।देखें वीडियो- मैनेजर जो मास्क नहीं लगाते,क्योंकि इनको कोरोना से नहीं लगता डर..भले ही दूसरे जाए मरविटामिन्स से भरपूर है लीचीविदित हो कि गर्मी के मौसम में बहुत से ऐसे फल होते है जो स्वाद के साथ ही हमारे शरीर के लिए सेहतमंद भी है। लीची गर्मियों का एक प्रमुख फल है। स्वाद में मीठी और रसीली होने के साथ ही ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। लीची में कार्बोहाइडेट, विटामिन सी, विटामिन ए और बी काम्पलेक्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा इसमें पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और आयरन मिनरल्स भी भरपूर मात्रा में पाये जाते है। यही कारण है कि लोग महंगाई के बावजूद भी इसे खरीदना पसंद करते है।सक्ती के थोक फल विक्रेता शहरवासियों को सीजन के हर फल मुहैया करने के नाम से जाने जाते है। महामारी के दौर में उनके ठेले पे अनोखी अदा से सजा फलों के राजा आम और रसीली मीठी लीची गली मुहल्लों में घूम घूम लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहें हैं।देखें वीडियो- मैनेजर जो मास्क नहीं लगाते,क्योंकि इनको कोरोना से नहीं लगता डर..भले ही दूसरे जाए मर