CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में फिर छाये रहेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, राजधानी समेत इन जिलों में होगी बूंदाबांदी
SHARE
रायपुर। आगामी चार घण्टों में प्रदेश के सरगुजा जशपुर बिलासपुर कोरबा, जांजगीर, बेमेतरा, राजनांदगाँव, दुर्ग, रायपुर बलौदाबाजार धमतरी कांकेर नारायणपुर बीजापुर कोंडागाँव बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकुमा जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ झंझावत (तेज हवा) चलने और वजपात होने की अति संभावना है ।
बारिश देश के कई इलाकों में अगले 2 घंटे के दौरान बारिश की संभावनाएं हैं। यूपी, दिल्ली राजस्थान सहित कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। इसी के साथ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, केरल माहे तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारीश दर्ज की हई है। इसके अलावा 24 और 25 मई को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक रायगढ, महासमुंद, कोण्डागांव, बस्तर, दन्तेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर तथा लगे जिलों में गरज चमक के साथ अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की प्रबल सम्भावना है।
एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। यहीं से एक द्रोणिका तटीय कर्नाटक तक 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक द्रोणिका उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल से दक्षिण उड़ीसा तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई ताकि स्थित है। प्रदेश में कल दिनांक 22 मई को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अगले 4 दिनों में 3 से 5 डिग्री अधिकतम तापमान में वृद्धि संभावित है।
दिल्ली-NCR में गरज के साथ बारिश
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। तेज हवाओं और घने बादलों के साथ दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय है। जिसके चलते दिनभर दिल्ली-एनसीआर का मौसम इसी तरीके से बना रहेगा। पिछले दो दिनों ने रुक-रुककर हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलते मौसम ने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं। मौसम विभाग की मानें तो वर्ष 1900 के बाद अब जाकर इतनी बारिश दिल्ली में दर्ज की गई।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश मौसम विभाग के मुताबिक गरज के साथ 30-60 किमी/घंटा की गति के साथ तेज़ हवाएं और हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश दिल्ली और एनसीआर (बदुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, लोनी देहात) के अधिकांश स्थानों पर होने की संभावना है।