जशपुर । मटन, चिकन मंगाने और खुलेआम पैसों की डिमांड मामले में घिरी SDM ज्योति बबली की बगीचा से विदाई हो गयी है। हालांकि इस तबादले के पहले एक ट्विस्ट और हुआ था, जिसमें SDM ज्योति बबली पर आरोप लगाने वाले तहसीलदार टीडी मरकाम की भी छुट्टी हो गयी है। मरकाम को बगीचा से कोरिया के बैकुंठपुर भेजा गया है।
दरअसल चार दिन पहले ही तहसीलदार और पटवारियों ने तीन पन्नों का गंभीर शिकायतों से भरा पत्र कलेक्टर को सौंपा था। जिसमें बगीचा SDM ज्योति बबली पर आरोप था कि वो ना सिर्फ खुलेआम पैसों की डिमांड करती है, बल्कि कर्मचारियों से बदतमीजियां व थप्पड़ मार देने की धमकियां तक देती है।
पत्र में ये भी आरोप था कि एसडीएम ज्योति बबली की मनमानी यहीं नहीं खत्म होती, वो कार्यालय के कर्मचारियों के फ्री में फल, सब्जी के साथ-साथ चिकन, मटन, अंडा और कबूतर तक मंगवा लेती है। पत्र में बैठकों का हवाला देते हुए बताया गया था कि जो भी मैडम की बात नहीं मानता, उसे बदतमीजी के साथ बैठक से बाहर कर देती है।
इस मामले में जशपुर कलेक्टर ने कहा था कि प्रकरण की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी। आज ज्योति बबली को बगीचा से मुख्यालय बुला लिया गया है, वहीं एसडीएम आकांक्षा तिवारी को बगीचा भेजा गया है।