देश में एक तरफ कोरोना संकट का दौर चल रहा है, वहीं कई लोग शादी के शोर में अपने जीवन को दांव पर लगाने पर तुले हुए हैं. वे यह भूल जाते हैं कि शादी के बहाने वे अपने घरों और परिजनों के लिए कोरोना को आमंत्रित कर रहे हैं.
शादी के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का उल्लंघन आम बात बन गयी है. ऐसी ही घटना बीती रात रमना प्रखंड के टंडवा गांव में घटी. जहां से पुलिस, कन्यादान के पहले ही दुल्हन के पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर ले गई.
वहीं, दुल्हन के पिता इंद्रदेव राम, ऑर्केस्ट्रा के मालिक नंदू राम और डीजे साउंड के मालिक नीतीश यादव को कस्टडी में ले लिया. बाद में दुल्हन के पिता को रस्म पूरी करने के लिए कुछ समय के लिए मुक्त कर दिया गया.
थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने कहा कि पुलिस ने डीजे और ऑर्केस्ट्रा के सामान बरामद किए हैं. नियम के उल्लंघन के आरोप में दुल्हन के पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.