नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मंडी ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत आईआईटी ने टेक्निकल ऑफिसर, स्पोर्ट्स ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 43 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे 4 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करते वक्त नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर ओवदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
IIT Mandi Recruitment 2021:इन तिथियों का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत करने की तिथि: 05 मई 2021, 11:00 बजे
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 04 जून 2021, 17:00 बजे
वैकेंसी डिटेल्स
टेक्निकल ऑफिसर वर्कशॉप- 01 पोस्ट
स्पोर्ट्स ऑफिसर- 01 पोस्ट
जूनियर टेक्निकल अधीक्षक- 06 पोस्ट
जूनियर अधीक्षक- 01 पोस्ट
जूनियर इंजीनियर सिविल- 03 पोस्ट
जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट- 12 पोस्ट
IIT Mandi Recruitment 2021: एजुकेशन क्वालिफिकेशन
जूनियर इंजीनियर सिविल के पोस्ट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित अभ्यर्थियों को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए।
वहीं स्पोर्ट्स ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त फिजिकल फिटनेस टेस्ट पास होना चाहिए। इसके अलावा जूनियर इंजीनियर सिविल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सिविल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को तीन साल कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए
जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट के पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 फीसदी अंक में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
आईआईटी मंडी की ओर से निकाली गई स्पोर्ट्स ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर सहित अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitmandi.ac.in/ पर जाकर डिटेल्ड नोटिफिकेशन को चेक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।