जंगल में चल रहा था महुआ शराब निर्माण, पुलिस ने मारा छापा
100 लीटर महुआ शराब और 200 किलो पास किया नष्ट
अवैध शराब के खिलाफ छुरा पुलिस की कार्यवाही
गरियाबंद- गरियाबंद जिले की छुरा पुलिस ने जंगल में चल रहे अवैध महुआ शराब निर्माण स्थल पर छापा मारा शराब बनाने वाले तो भाग खड़े हुए मगर बड़ी मात्रा में शराब और शराब बनाने का सामान जप्त किया गया महुआ शराब 100 लीटर के करीब मिली वही शराब बनाने का महुआ पास 200 किलो से अधिक बरामद हुआ जिसे वही नष्ट कर दिया गया शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले बर्तन आदि जप्त किए गए हैं पुलिस शराब बनाने वालों की तलाश में जुटी है।
घटना का विवरण देते हुए छुरा पुलिस द्वारा बताया गया आज दिनांक 23-5- 21 को जरिए मुखबीर सूचना मिली की कुछ लोग ग्राम बिरोड़ार के जंगल में अवैध रूप से कच्ची महुवा शराब का निर्माण कर रहे हैं ,
मुखबिर के बताए स्थान पर ग्राम बिरोडार जंगल में रेड कार्रवाई की गई जो अवैध शराब बनाने वाले अज्ञात लोग पुलिस टीम के पहुंचने से पूर्व ही मौके से फरार हो गए थे जिससे पुलिस टीम द्वारा नदी किनारे आसपास क्षेत्रों में सर्चिंग की गई जो गड्ढों में छिपाए गए लगभग 200 किलो महुवा पास को मौके पर नष्ट किया गया एवं मौके पर बरामद लगभग 100 लीटर महुआ शराब एवं निर्माण में प्रयुक्त बर्तनों को जप्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य, स0उ0नि0 श्रवण विश्वकर्मा, प्र आर आरक्षक राघवेन्द्र तोमर आरक्षक रवि सिन्हा दीप्तनाथ, देवता सुशील पाठक ,नरेंद्रसाहू, पुष्पेन्द्र साहु सूर्यकांत राय,जयप्रकाश, मोहित चुरेन्द्र राजेन्द्र गायकवाड़ सैनिक भामेंद्र साहू सैनिक लकेश्वरी एवम अन्य का सराहनीय योगदान रहा।