जगदलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी रहे चर्चित ओपी गुप्ता द्वारा नाबालिग बालिका से दुष्कर्म मामले में पीडि़ता और उसके परिजनों के अपहरण करने और आरोपी का सहयोग करने की दोषी फरार बस्तर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को मोहला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि ओएसडी रहे ओपी गुप्ता पर एक नाबालिग लडक़ी ने दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पीडि़ता लडक़ी और उसके परिजनों का अपहरण हो गया था। इस दौरान बयान बदलने अपहण करने का खुलासा हुआ था। मामले की शिकायत मोहला थाना में हुई थी।
इस दौरान पुलिस ने पीडि़ता व उसके परिजनों को उड़ीसा से बरामद कर अपहरण मामले में ओपी गुप्ता के सहयोगी श्रीराम चौधरी, राजेश शर्मा, शत्रुहन सपहा, शिवरतन गुप्ता और बस्तर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी के खिलाफ धारा 363, 365, 120 बी, 34 के तहत मामला दर्ज कर चार लोग श्रीराम चौधरी, राजेश शर्मा, शत्रुहन सपहा, शिवरतन गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जबिता मंडावी पति ओम प्रकाश मंडावी फरार हो गई थी। पुलिस जबिता की तलाश में जुटी थी। मोहला पुलिस ने शुक्रवार को जबिता मंडावी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे अभिरक्षा में भेजा गया। बताया जाता है कि दुष्कर्म पीडि़ता पर अदालती कार्रवाई में बयान बदलने का दबाव बढ़ाने के लिए अपहरण किया गया था।
कोर्ट से मिली जमानत
पुलिस जबिता मंडावी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय से जबिता मंडावी को जमानत मिल गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले में और आगे की कार्रवाई में जुटी है।