गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा गौरेला पेण्ड्रा मरवाही कलेक्टर व अध्यक्ष नम्रता गाँधी के निर्देशानुसार जिला रेडक्रास शाखा के तत्वधान में रेडक्रास प्रभारी के दिशा निर्देशन में शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला पेण्ड्रा के द्वारा वार्ड भर्रापारा में कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया है।
जागरूकता अभियान के तहत् वार्ड भर्रापारा के गली मोहल्लों में जाकर दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को कोरोना टीका लगाने अपील किया गया व साथ ही सकारात्मक सोच के साथ निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना के टीका लगाने लोगों को प्रेरित किया जा रहा है एवं लोगों से आपस में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने , एक जगह पर जमा होकर भीड़ न लगाए जाने , छीकने खासने पर मुंह को ढके जाने , दो गज दूरी व मास्क है जरूरी , साबुन से नियमित हाथ धुलाई है जरूरी , खुद रहे सुरक्षित और दूसरों को भी कोरोना वायरस से बचाए , खांसी और बुखार होने पर किसी के संपर्क में ना आए , बार-बार अपने आंख नाक या मुंह को न छुए , सार्वजनिक स्थानों पर न थूके , सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करते रहे इत्यादि इस तरह के संदेश दीवार लेखन द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने में शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक शाला पेंड्रा जिला गौरेला. पेंड्रा.मरवाही की रेड क्रॉस प्रभारी कीर्ति वैश्य एवं प्राचार्य बैजंती इक्का , कक्षा 12वीं की रेडक्रास वोलेंटियर्स सहित भर्रापारा वार्ड के लोगों का भरपूर सहयोग रहा।