सरगुजा। जिले के वाड्रफनगर थाना अंतर्गत आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहाँ ग्राम पंचायत रामनगर में 19 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी के घर जा कर खुद पर मिट्टीतेल डालते हुए आग लगा लिया। जिसके बाद घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
मृतिका के पिता ने बताया कि संजय कुमार देवांगन जो कि रामनगर का निवासी है। जिससे मेरी पुत्री प्रेम जाल में फंस गई थी।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी संजय कुमार देवांगन ने यह स्वीकार किया कि हमारा प्रेम प्रसंग लगभग 2 सालों से चल रहा था और कुछ बातों को लेकर कुछ दिनों से अनबन चल रही थी। कल अचानक सुमित्रा मेरे घर आई जिसके काफी बहस भी हुआ बाद में सुमित्रा ने घर में रखे मिट्टी तेल को अपने ऊपर छिड़कते हुए आग लगा लिया। और उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने प्रेमी पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 306,(3,2,5) एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुऐ आरोपी की गिरफ्तारी की गई। कोविड19 संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइन के अनुरूप आरोपी की कोविड-19 जांच करवाई गयी। आरोपी की रिपोर्ट कोविड पाजेटिव पाई गयी है। इलाज के लिए उसे कोविड हॉस्पिटल वाड्रफनगर इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है। स्वस्थ्य होने के बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाएगा।