कांकेर। जिले के ब्लाक मुख्यालय अन्तागढ़ स्थित कोविड अस्पताल में में अचानक आग लग गई। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में शार्ट शर्किट की वजह से अस्पताल में आग लगी थी। प्रशासन और बिजली विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में कोई हताहत की खबर नहीं आई है।
ALSO READ : BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ का यह जिला हुआ अनलॉक, आदेश जारी
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के अंदर शार्ट सर्किट होने से बोर्ड से लगे पंखे के वायर में आग लग गई। हालाकि वहाँ मौजूद अस्पताल कर्मी और मरीजों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जे एल उईके ने बताया कि कुल 38 कोरोना मरीजों का इलाज यहां चल रहा है सभी सुरक्षित है।
ALSO READ : छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : 36 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश
सीएमओ ने बाताया कि मरीजों के लिए वाहन भानुप्रतापपुर के कोविड हॉस्पिटल और दुर्गुकोंडल कोविड हॉस्पिटल ले जाने ले लिए भेजा गया था, पर सभी ने अंतागढ़ में ही इलाज कराने की बात कहते हुए जाने से इनकार कर दिया। प्रशासन और बिजली विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया है नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ALSO READ : BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ का यह जिला हुआ अनलॉक, आदेश जारी