रायपुर/दुर्ग। आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सराफा व्यापारी और चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला के दुर्ग और रायपुर स्थित दुकान और कार्यालाय में छापामार कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश सांखला के दुर्ग महावीर कॉलोनी स्थित निवास और गांधी चौक सदर बाजार स्थित दुकान के अलावा रायपुर सदर बाजार स्थित कार्यालय में तड़के सुबह से ही टीम छापा मारकर दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है। बतया जा रहा है कि पिछले दिनों सिवनी बालाघाट में चेकिंग के दौरान एक व्यापारी के पास से करीब 7 किलो सोना पाया गया था, जिसकी जांच और पूछताछ पर दुर्ग के सराफा व्यापारी द्वारा बेचा बताया गया, जिसकी जांच के लिये मंगलवार को D R I की टीम द्वारा प्रकाश सांखला के यहाँ छापामारी की कार्यवाई की गई है। 15- 16 की संख्या में अधिकारी व कर्मचारी दो टुकड़ी में महावीर कॉलोनी प्रकाश सांखला के निवास पर एक साथ छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा हैं कि अधिकरियो द्वारा परिवार के सदस्यों को जानकारी दिए बगैर प्रकाश सांखला के भतीजे सोनू को पूछताछ के लिये रायपुर ले जाता देख परिवार व समाज ने उग्र विरोध किया। जिसकी सुचना दुर्ग थाना पुलिस मौके पर पहुच गई, इस बीच व्यापारी और टीम के सदस्य के बीच हाथापाई होता देख पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर सभी को थाने के अंदर लाया ।
देखें वीडियो
https://youtu.be/ePGCIPtv2kk