CG ACCIDENT NEWS : परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, दिव्यांग माता पिता ने खोया जवान बेटा, सड़क हादसे में हुई मौत
SHARE
accident
रायगढ़ । जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार एक व्यक्ति को जोरदार ठोकर मार दी है। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना नेशनल हाईवे 49 बोतल्दा के सुबह लगभग 10 बजे के आस पास हुई है।
घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन को घटना स्थल पर ही छोड़ कर मौके से फरार हो गया है। इस संबंध में खरसिया थाना से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह नेशनल हाईवे 49 बोतल्दा के पास ट्रेलर क्रं. सीजी 04 डीएफ 1861 ने सामने से स्कूटी चालक शंकर लाल गबेल उम्र 53 वर्ष निवासी ठुसेकेला खरसिया को ठोकर मार दी।
जिससे शंकर लाल गबेल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन को वहीं छोडक़र मौके से फरार हो गया है। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है और मामले अपराध दर्ज जांच की जा रही है।