रायपुर। दक्षिणी रायपुर से पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नरदहा स्थित कृति कॉलेज को कृति कोविड केयर अस्पताल में तब्दील कर एक अनूठी पहल की है। दो सौ बिस्तरों वाले इस कोविड केयर सेंटर में पचास बिस्तर ऑक्सीजन युक्त हैं। ये देश का पहला ऐसा प्राइवेट कोविड सेंटर है जहां कोविड मरीजों का इलाज बिल्कुल मुफ्त शुरू किया जाता है। बहुत से लोग यहाँ से स्वस्थ हो कर अपने घर सकुशल लौटे है। इसी सिलसिले में कृति कोविड सेंटर में सेवा देने वाले सभी कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान समाहरोह कार्यकर्म का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कल शाम 4 बजे कृति कॉलेज के कैंपस में ही आयोजित होगा।
यह सेंटर मानवता चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, अग्रवाल समाज, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, तेरापंथ प्रोफेशनल समाज, सेवा भारती एवं सर्व समाज के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। डॉ कमलेश अग्रवाल, डॉ अखिलेश दुबे, डॉ जे॰पी॰ शर्मा, एवं डॉ॰ शैलेष खंडेलवाल, डॉ अशोक त्रिपाठी, के नेतृत्व मे 10 डॉकटरों की टीम लगातार मरीजों की देखरेख कर रही हैं।
डॉ गंभीर सिंह, डॉ विकास अग्रवाल, डॉ॰ गिरीश अग्रवाल,डॉ ऋषि अग्रवाल, डॉ सुरेंद्र शुक्ला, डॉ॰ अजय अग्रवाल, डॉ॰ नितिन जैन, डॉक्टर शुभकीर्ती अग्रवाल, डॉ तन्मय अग्रवाल, डॉ॰ नेहा खेतान, अपनी सेवाए दें रहें है ।
इसके अलावा कृति कोविड केयर सेंटर में 5 ड्यूटी डॉक्टर 25 नर्सिंग स्टाफ के साथ पर्याप्त सफाई कर्मचारी एवं वार्ड बॉय भी अपनी सेवाएं दे रहे है।