रायपुर। बाबा रामदेव के एलोपेथी पर विवादित बयान के मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है । आज रायपुर स्थित सिविल लाइन थाने पहुंचे कर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण काल में बाबा रामदेव द्वारा दवाइयों के दुष्प्रचार और महामारी एक्ट के उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज करने का मांग पत्र सौंप कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है ।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राकेश गुप्ता ने कोरोना महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वाहन कर रहे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ़ को हतोत्साहित करने और टीकाकरण को लेकर भी भ्रम फैलाने का बाबा रामदेव पर आरोप लगाया है ।
उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज करवाने का सिलसिला पूरे भारत में चलेगा , इसकी शुरुआत आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से की गई । इसी क्रम में उत्तराखंड में भी आज बाबा रामदेव के ख़िलाफ़ प्रकरण दर्ज करवाने की मांग की गई है।