रायपुर। देश में बहुचर्चित टूलकिट मामले में आज भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान दर्ज होना था। राजधानी की सिविल लाइन थाना पुलिस ने आज 11 बजे का समय निर्धारित किया था। बयान लिए जाने के लिए व्यक्तिगत अथवा वीडियो कान्फ्रेंसिंग दोनों ही विकल्प दिया गया था। सिविल लाइन थाना पुलिस बयान दर्ज कराने के लिए आज पूरी तैयारी में थी, लेकिन खबर मिल रही है कि संबित पात्रा ने आज बयान दर्ज कराए जाने से इंकार कर दिया है।
READ MORE : CG BREAKING : टूलकिट मामले में आज फिर बवाल का अंदेशा, संबित का दर्ज होगा बयान
इस मामले में पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक संबित पात्रा को जो नोटिस जारी किया गया था, उसके एवज में संबित पात्रा के वकील की तरफ से राजधानी पुलिस को मेल आया था, जिसमें सप्ताहभर का समय मांगा गया था। जानकारी के मुताबिक पात्रा की ओर से यह मेल 23 मई को राजधानी पुलिस को भेजा गया था, इसके बाद भी पुलिस आज बयान के लिए तैयार थी।
इस विषय पर आज एक और मेल राजधानी पुलिस को मिला है, जिसमें यह लिखा गया है कि आपने शायद जवाब को पूरी तरह से नहीं पढ़ा है, जिसमें सप्ताहभर का समय मांगा गया है। पात्रा के वकील ने मेल में निर्धारित कार्यक्रमों को वजह बताते हुए पूर्व में भेजे गए मेल की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।
READ MORE : BIG NEWS : भारत में WhatsApp रहेगा या नहीं, मंडराने लगा खतरा, हाईकोर्ट में लगी याचिका
उल्लेखनीय है कि इस टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ0 रमन सिंह और संबित पात्रा को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। इनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ0 रमन सिंह का बयान लिया जा चुका है, जबकि संबित पात्रा को बयान के लिए नोटिस जारी किया गया है।