कांकेर। जिला के कोविड केयर सेंटर में एक भीषण आगजनी घटना हुई है। घटना में दो मरीज घायल हो गये है। आगजनी की घटना की वजह एक कौआ को बताया जा रहा है। कौआ अपनी चोंच में एक एल्यूमीनियम तार लेकर उड़ रहा था और HT लाइन के तार से जा टकराया।
घटना के बाद कौवा का शव तार के निचे मिला। ऐसी आशंका जताई जा रही है की शार्ट शर्किट इसी वजह हुई है। शर्किट के दौरान अस्पताल के तार लाइट पंखे में में आग लग गई। मौजूद मरीजो ने भागादौड़ी में अपनी जान बचाई है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल ने 43 मरीज मौजूद थे।
कोविड सेंटर में अचानक आग से बिजली उपकरणों और स्विच बोर्ड में शार्टसर्किट हो गया। यह देखकर भर्ती मरीज और स्टाफ भागने लगे। इस दौरान कुछ मरीजों ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह आग पर काबू पाया। इस भगदड़ में कोविड केयर सेंटर के दो कर्मचारी घायल हो गए हैं।
अस्पताल में 24 घंटे बाद भी लाइट नहीं आई थी जिसके बाद मरीजों ने घर जाने की धमकी दी तो प्रशासन ने लाइट की व्यवस्था की। 3 करोड़ के बने इस भवन में 27 लाख रुपए बिजली के नाम से खर्च किया गया है। विधायक ने घटिया उपकरण लगाने की बात कह कर जांच कराने को कहा है।