कोरोना महामारी की वजह से बैंकों ने अपनी ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन कर दी हैं ताकि जबतक बहुत जरूरी न हो, ग्राहकों को बैंक की शाखा नहीं जाना पड़े. जून में क्या हालात रहेंगे, इसका अंदाजा अभी नहीं है. इसलिए अगर जून महीने में आपका कोई काम है तो आपको पता होना चाहिए कि किस दिन बैंक खुला है और किस दिन बंद.
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List) जारी की जाती है. इसमें राज्य के हिसाब से सभी बैंकों की छुट्टियां तय होती है. RBI की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार, साप्ताहिक छुट्टियां और हॉलिडे मिलाकर जून के महीने में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. तो चलिए देखते हैं कि जून में कब-कब बैंक बंद रहेंगे.
कब-कब बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट
06 जून- रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
12 जून- दूसरा शनिवार (बैंक बंद रहते हैं)
13 जून- रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
15 जून- मिथुन संक्रांति और रज पर्व (इजवाल-मिजोरम, भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे)
20 जून- रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
25 जून- गुरु हरगोविंद जी की जयंती (जम्मू और श्रीनगर के बैंक बंद)
26 जून- दूसरा शनिवार
27 जून- रविवार साप्ताहिक छुट्टी)
30 जून- रेमना नी (केवल इजवाल में बैंक बंद रहेंगे)