बरेली से एक ऐसा मामला समाने आया है जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे है। शहर के रहने वाले एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि मास्क न लगाने पर पुलिस ने उसके साथ बुरा बर्ताव किया है। उसका आरोप है कि वह अपने घर के बाहर बिना मास्क के बैठा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने उसके हाथ-पैर में कील ठोंक दी। वहीं पुलिस ने पीड़ित के आरोपों को गलत बताते हुए इसे सिर्फ एक साजिश बताया हैं।
बैठा हुआ था घर के बाहर
आपको बता दें की ये पूरा मामला बरेली के थाना बारादरी के जोगी नवादा का है। रंजीत नाम के युवक के परिवार का आरोप है कि रात के समय वह अपने घर के बाहर बिना मास्क के बैठा हुआ था, जिसके बाद गश्ती पर निकली पुलिस ने उसे पकड़कर थाने ले गई और वहां पर उसके हाथ-पैर में कील ठोंक दी।
थाना में जमकर की पिटाई
उनका आरोप है कि पुलिस ने रंजीत की बेरहमी से पिटाई भी की। वहीं पुलिस ने पीड़ित के सभी आरोपों से इनकार कर दिया है। पुलिस का दावा है कि शिकायत करने वाले युवक पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं इसीलिए वह साजिश के तहत पुलिस पर आरोप लगा रहा है।
थाना बारादरी क्षेत्रान्तर्गत एक युवक द्वारा पुलिसकर्मियों पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाये जाने व जांच के क्रम में लगाये गये आरोपों की पुष्टि न होने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली की बाईट । #UPPolice @Uppolice @adgzonebareilly @igrangebareilly pic.twitter.com/nXbVlotMIW
— Bareilly Police (@bareillypolice) May 26, 2021