CG ACCIDENT NEWS : परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, दिव्यांग माता पिता ने खोया जवान बेटा, सड़क हादसे में हुई मौत
SHARE
कोरबा।बरमपुर चौक के पास एक ट्रेलर चालक ने बाइक सवार व्यक्ति को ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को उपचार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, पर उसकी मृत्यु हो गई। घटना में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड एसईसीएलद्ध कुसमुंडा परियोजना में कार्यरत सर्वमंगला नगर निवासी दीपक पटेल 50 वर्ष ड्यूटी खत्म कर अपनी बाइक क्रमांक सीजी 12 एपी 7946 से बरमपुर अपने घर जा रहा था। इस बीच बरमपुर चौक के पास पहुंचा था कि कुसमुंडा से कोरबा जा रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 एस 5033 के चालक ने लापरवाही वाहन चालन करते हुए उसे ठोकर मार दी। घटना में दिलीप वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर सर्वमंगला चौकी प्रभारी पहुपराम साहू और अन्य राहगीरों के माध्यम से उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और भीड़ घटनास्थल पर जुटने लगी, पर पुलिस की समझाईश से लोग लौट गए। बताया जा रहा है कि कुसमुंडा, कोरबा मार्ग की स्थिति काफी जर्जर हो गई है और छोटे बड़े वाहनों का परिचालन करने में दिक्कत आ रही है। खास तौर पर छोटे वाहन चालक जान जोखिम में डाल कर आवागमन कर रहे हैं। यही वजह से एसईसीएल कर्मी ट्रेलर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मार्ग निर्माण नहीं किए जाने से लोगों में नाराजगी बनी हुई है।