रायपुर। कोरोना महामारी की दूसरी आंधी की बुरी तरह चपेट में आए छत्तीसगढ़ के लिए कृति कोविड केयर सेंटर पीड़ितों को वैतरिणी से पार लगाने वाला साबित हुआ। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और उनके परिवार ने प्रदेश के कोरोना पीड़ितों के लिए यहां पर निःशुल्क उपचार की व्यवस्था कर रखी है। खास बात यह है कि यहां केवल मरीजों का उपचार ही नहीं होता, बल्कि उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर ऊर्जावान बनाने की भी व्यवस्था की गई है, ताकि मरीज कोरोना को मात देने के बाद पूरी तरह से हष्ट-पुष्ट होकर अपने घर पहुंचे। इस काम को अंजाम देने वालों को कोरोना वारियर्स के तौर पर आज कृति कोविड केयर सेंटर में सम्मानित किया जाएगा।
दो राय नहीं कि इस संकटकाल में मरीजों को यदि नया जीवन मिल रहा है, तो इसके पीछे डाॅक्टरों और मेडिकल स्टाफ की प्रतिबद्धता, समर्पण और उनकी त्यागशीलता है। अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर, अपने परिवार की परवाह किए बगैर डाॅक्टर्स और मेडिकल स्टाफ पूरी शिद्दत से जुटी हुई है। कृति कोविड केयर सेंटर में भी मरीजों को नया जीवन उनकी बदौलत ही मिल रहा है।
पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल और उनका परिवार पूरी सेवाभावना के साथ मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर हैं और हर जरुरत को पूरा करने की जी-तोड़ कोशिश में किसी तरह की कमी नहीं कर रहे हैं।