मध्य प्रदेश (MP) में रेलवे स्टेशन पर एक भीषण हादसा हो गया। घटना बुरहानपुर (Burhanpur) के चांदनी रेलवे स्टेशन (Chandni Railway Station) की है, जहां से तेज रफ्तार में एक ट्रेन गुजरी और इसके झटकों से स्टेशन के आगे की पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। नेपानगर और असीगढ़ के बीच पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) करीब 110 किलोमीटिर प्रति घंटे की रफ्तार से वहां से गुजरी, जिसके बाद ये हादसा हुआ।
दरअसल ट्रेन के गुजरने के बाद स्टेशन पर कंपन महसूस हुई और देखते ही देखते स्टेशन भरभराकर गिर गया। हालांकि, गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।जानकारी के मुताबिक, मौके पर तैनात ASM प्रदीप कुमार पवार ने बताया कि जैसे ही वे ट्रेन को हरी झंडी दिखाने बाहर निकले, तो देखा कि स्टेशन की बिल्डिंग गिर रही है, जिसे देख कर वे दूर भागे।
CRIME NEWS- पेंड्रा में मॉब लिचिंग का शिकार बने 5 युवक, 1 की मौत
ये कंपन इतनी तेज थी कि स्टेशन अधीक्षक के ऑफिस की खिड़कियों के कांच तक टूट गए और बोर्ड टूटकर नीचे गिर गए। मलबा भी प्लेटफॉर्म पर बिखर गया। चांदनी स्टेशन जंगल में है।प्रदीप कुमार पवार ने तुरंत इस घटना की जानकारी भुसावल से ADRM मनोज सिंहा, खंडवा ADN अजय सिंह, सीनियर DN राजेश चिकले को दी।
Contents
मध्य प्रदेश (MP) में रेलवे स्टेशन पर एक भीषण हादसा हो गया। घटना बुरहानपुर (Burhanpur) के चांदनी रेलवे स्टेशन (Chandni Railway Station) की है, जहां से तेज रफ्तार में एक ट्रेन गुजरी और इसके झटकों से स्टेशन के आगे की पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। नेपानगर और असीगढ़ के बीच पुष्पक एक्सप्रेस (Pushpak Express) करीब 110 किलोमीटिर प्रति घंटे की रफ्तार से वहां से गुजरी, जिसके बाद ये हादसा हुआ।दरअसल ट्रेन के गुजरने के बाद स्टेशन पर कंपन महसूस हुई और देखते ही देखते स्टेशन भरभराकर गिर गया। हालांकि, गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।जानकारी के मुताबिक, मौके पर तैनात ASM प्रदीप कुमार पवार ने बताया कि जैसे ही वे ट्रेन को हरी झंडी दिखाने बाहर निकले, तो देखा कि स्टेशन की बिल्डिंग गिर रही है, जिसे देख कर वे दूर भागे।
CRIME NEWS- पेंड्रा में मॉब लिचिंग का शिकार बने 5 युवक, 1 की मौत
ये कंपन इतनी तेज थी कि स्टेशन अधीक्षक के ऑफिस की खिड़कियों के कांच तक टूट गए और बोर्ड टूटकर नीचे गिर गए। मलबा भी प्लेटफॉर्म पर बिखर गया। चांदनी स्टेशन जंगल में है।प्रदीप कुमार पवार ने तुरंत इस घटना की जानकारी भुसावल से ADRM मनोज सिंहा, खंडवा ADN अजय सिंह, सीनियर DN राजेश चिकले को दी।वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सभी अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इस हादसे के कारण ये रूट करीब 30 मिनट तक प्रभावित रहा, जबकि पुष्पक एक्सप्रेस वहीं 1 घंटे तक खड़ी रही। अब अप और डाउन की सभी ट्रेनों को अथॉरिटी लेटर देकर कॉसन पर निकाला जा रहा है।भुसावल DRM विवेक कुमार गुप्ता ने बताया कि चांदनी स्टेशन के भवन के एक हिस्से का छज्जा टूटा है। इसे जल्द ही रिपेयर करा लिया जाएगा साथ ही जांच भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा सभी ट्रेनें नियमित चला रहे हैं। ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि चांदनी स्टेशन की ये बिल्डिंग साल 2007 में बनी थी।CRIME NEWS- पेंड्रा में मॉब लिचिंग का शिकार बने 5 युवक, 1 की मौत