सुकमा। नक्सलियों में कोरोना फैलने और नक्सली कमांडर की कोरोना से मौत की पहली बार पुष्टी भी कर दी गई है। नक्सलियों के बटालियन के टेक टीम के कमांडर कोरसा गंगा उर्फ आयतु की कोरोना से मौत की पुष्टी कर दी है। नक्सली कमांडर की मौत तेलंगाना के खम्मम के एक अस्पताल में होना बताया गया है।
मिली जानकारी अनुसार तेलंगाना के खम्मम के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित नक्सली कमांडर कोरसा गंगा को भर्ती कराकर लौटने के दौरान तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ़्तार नक्सलियों से पूछताछ में पता चला कि कोरोना संक्रमित नक्सली कमांडर आयतु को खम्मम के एक अस्पताल में भर्ती कराकर वापस लौट रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल से जानकारी ली तो पता चला कि कोरोना संक्रमित नक्सली कमांडर की हालत बेहद गंभीर थी और उसकी मौत हो गई।
इसके बाद सभी गिरफ्तार नक्सलियों की कोरोना जांच कराई गई तो एक और नक्सली कोरोना संक्रमित पाया गया। पूछताछ में गिरफ़्तार नक्सलियों ने बताया की कई बड़े नक्सली कमांडर भी कोरोना से संक्रमित हैं जिनका इलाज जंगल में ही चल रहा है। नक्सलियों में टाईफाइड होने का भ्रम है पर वही लक्षण कोरोना के भी हैं।
Also Read : गृह मंत्रालय ने कोरोना दिशा- निर्देशों को 30 जून तक आगे बढ़ाया