Contents
रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना के मामले में कमी देखी जा रही है। प्रदेश में आज 2840 नये मरीज मिले है, तो वहीं 67 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में मरीजों की संख्या में जरूर कमी देखी जा रही है। लेकिन मौत के आकड़े अब भी चिंताजनक बने हुए है। छत्तीसगढ़ में आज 4961 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं।ALSO READ : CG BREAKING : माध्यमिक शिक्षा मंडल का बड़ा फैसला, कोरोना पॉजिटिव छात्रों को मिलेगी यह सुविधाछत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 46932 है। अब तक प्रदेश में कुल 12915 लोगों ने अपनीउ जान गवाई है। प्रदेश में अब तक कुल 965208 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है।ALSO READ : राजधानी में मैरिज हॉल खोलने मिली अनुमति, इतने लोग हो सकेंगे शामिल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश इन जिलों से मिले इतने मरीज
रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज भी कोरोना के मामले में कमी देखी जा रही है। प्रदेश में आज 2840 नये मरीज मिले है, तो वहीं 67 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में मरीजों की संख्या में जरूर कमी देखी जा रही है। लेकिन मौत के आकड़े अब भी चिंताजनक बने हुए है। छत्तीसगढ़ में आज 4961 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं।
ALSO READ : CG BREAKING : माध्यमिक शिक्षा मंडल का बड़ा फैसला, कोरोना पॉजिटिव छात्रों को मिलेगी यह सुविधा
छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 46932 है। अब तक प्रदेश में कुल 12915 लोगों ने अपनीउ जान गवाई है। प्रदेश में अब तक कुल 965208 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है।
ALSO READ : राजधानी में मैरिज हॉल खोलने मिली अनुमति, इतने लोग हो सकेंगे शामिल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
इन जिलों से मिले इतने मरीज
आज 2,840 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 4,961 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/1uU9zm3Pxx
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 28, 2021