रायपुर। सोशल मीडिया में सीएम बघेल के वैक्सीन लगवाने वाली फोटो जमकर वायरल हुई। लोगों ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के टाइम निडिल का कवर लगा हुआ था। ऐसे में सीएम साहब ने वैक्सीन कैसे लगवा ली। बीजेपी के नेताओ ने इसे लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया। अब कांग्रेस ने सीएम बघेल का वैक्सीन लगवाते हुए वीडियो शेयर किया है।
कल @bhupeshbaghel जी ने "कोवैक्सीन" का दूसरा टीका लगवाया था कुछ भाजपाई और कुछ अंधभक्त इस फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं। उनके फैलाए भ्रम को दूर करने के लिए यह वीडियो पोस्ट कर रहा हूं। @INCChhattisgarh pic.twitter.com/6eEdtS5caf
— R. P. Singh (@rpsinghraipur) May 28, 2021
कांग्रेस पार्टी इस तस्वीर को फेक बता रही है। सीएम को टिका लग चूका है यह वीडियो में साफ़ दिख रहा है। कांग्रेस ने इस पोस्ट को राजनीतिक षडियंत्र बतया है।
दाऊ @bhupeshbaghel जी!
आप ला बताना चाहत रेहेंव,आपके ध्यान फोटू खिंचाए में रिहिस तेन टाइम ये नर्स बहिनी हा आप ला "ठगेश वैक्सीन" लगा दिस❗
निडिल मा प्लास्टिक के कैप लगा के!
काली फेर लगवा लुहु अउ प्रयास करहु आज असन फेर "वैक्सीन बर्बाद" झन हो❗@INCChhattisgarh@PurandeswariBJP https://t.co/tL5YM8JAnO pic.twitter.com/jkuBddhWON
— देवजी भाई पटेल (मोदी का परिवार) (@DevjiBhaiPatel_) May 27, 2021