कोरोना काल मे शादी की रिवाज बदला,दूल्हे के नाम साथ लिखवाया सैनिटाइजर और दुल्हन के नाम के नीचे मास्क
गोबरा नवापारा
गांवो में शादी के दिनों में अक्सर देखा गया है कि घर पर शादी हो तो दीवाल पर शुभकामनाएं ,स्वागतम, दूल्हा – दुल्हन के नाम लिखने , और फूलों की पेंटिंग दीवाल पर बनवाने का रिवाज देखा है । लेकिन कोरोना काल में ये रिवाज बदल रहा है ।
अब लोग पूरे गांव को जागरुक करने के लिए कुछ अलग ही तरीका अपना रहे है और कोरोना पर सन्देश दे रहे हैं ।
गोबरा नवापारा के समीप पिपरौद ग्राम पंचायत के आश्रित बजरंगपुर गांव में साहू परिवार ने शादी में कोविड और लॉकडाउन पर पेंटिंग करवाकर गांव वालों को जागरुक करने का सन्देश दिया है ।
ग्राम बजरंगपुर के दीपेश साहू ने अपनी शादी में एक अलग ही पहचान क्षेत्र में बनाया है । अपने घर के दीवाल में शादी के मौके पर बनाये पेंटिंग में दीपेश साहू परिवार ने अपने मकान पर लिखवाया है , लॉकडाउन के मया । दूल्हे के नाम के नीचे लिखा सैनिटाइजर और दुल्हन वीणा साहू के नाम के साथ मास्क बारातियों का स्वागत गर्म पानी से हुआ शादियों के मौकों पर जूस या शरबत से मेहमानों का स्वागत होता था । मगर साहू परिवार ने यहां भी कोरोना और सेहत का ख्याल रखा । घर के सभी लोग और वर वधू पक्ष के 10 लोगों की उपस्थिति शादी के मौके पर थी । सभी को समय – समय पर गर्म पानी दिया जाता रहा । और हांथो को सैनिटाइज होते रहे पहले की तरह बारात तो नहीं निकली मगर समधियों ने एक दूसरे से गर्म जोशी से मुलाकात की ।
कोरोना फ्री हुआ गांव
कोरोना फ्री हुआ गांव
अब एक भी पॉजिटिव नहीं पिछले साल के आखिरी महीनों में कोरोना ने इस गांव की तरफ नजरें टेढ़ी की थीं । यहां की करीब 700 की आबादी में से 15 लोग संक्रमित हो गए थे । गांव के लोगों की जागरूकता की वजह से सफाई और मास्क , सामाजिक दूरी के नियमों का पालन और गंभीरता से किया जाने लगा । सभी संक्रमित घर पर ही दवा लेकर ठीक हो गए । किसी को अस्पताल जाने की नौबत ही नहीं आई । अब इस बजरगंपुर गांव में एक भी कोरोना का संक्रमित मरीज नहीं है ।