रायपुर। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण सभी अपने घरों में कैद है। खासकर बुजुर्गों को इसके कारण हमेशा घर पर ही रहना पड़ता है। घरो में कैद होने और अकेले होने के कारण उन्हें बहुत तनाव से गुजरना पड़ता है। इसी तनाव को दूर करने के लिए हेल्पेज इंडिया के हेल्पलाइन के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें रोशन मनसुखानी जी (थेरपिस्ट) के द्वारा म्यूजिक थेरपी और कुछ खेलो के माध्यम से बुजुर्गो के तनाव को कम किया गया। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और कोविड के नियमो का पालन करते हुए इस पूरे कार्यक्रम का संचालन डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से किया गया।
Also Read : पेंड्रा में मॉब लिचिंग का शिकार बने 5 युवक, 1 की मौत
इस वेबिनार मीट में छत्तीसगढ़ हेल्पेज इंडिया छत्तीसगढ़ हेड शुभांकर बिस्वास, हेल्पलाइन काउंसलर अमित भौमिक, हेल्पेज इंडिया स्टाफ संजू साहू, रोट्रेक्ट शहीद भगतसिंह कॉलेज दिल्ली, संजीवनी वृद्धाश्रम, लॉयन्स वृद्धाश्रम, छत्तीसगढ़ सीनियर सिटीज़न एसोसिएशन के सदस्य एवं अन्य अनेक वरिष्ठ नागरिक इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता और उपस्थित दर्ज कराई। संगीत के माध्यम से इस महामारी के तनाव को कम किया।
Also Read : प्रशासनिक फेरबदल के कयास पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का बड़ा बयान , जानिए क्या कहा ?