भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने देश को लेकर विवादित बयान दिया है। कमलनाथ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि भारत महान नहीं, भारत बदनाम है। सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते। पूर्व सीएम ने यह टिप्पणी देश मे कोरोना महामारी के हालात को लेकर की।
कमल नाथ ने कहा कि उन्हें अमेरिका से किसी ने फोन कर कह के कहा कि भारतीय लोग जो वहां टैक्सी चलाते हैं, कोरोना की वजह से उनमें कोई बैठने को तैयार नहीं है। भारत की इतनी बदनामी हो गई है।
कमलनाथ का कहना है “भारत महान नहीं,भारत बदनाम है”
न्यूयॉर्क में भारतीयों के टैक्सी में कोई नहीं बैठना चाहता है।
कांग्रेसियों याद रखो ..तुम लाख कोशिश कर लो ..भारत महान था ..और हमेशा महान रहेगा। pic.twitter.com/Z8kyRUD81N
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 28, 2021
क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया केस
कमलनाथ के 21 मई के बयान को लेकर मप्र पुलिस की क्राइम ब्रांच ने धारा 188 और 54 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गत रविवार को कमलनाथ के बयान के खिलाफ भोपाल में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने केस दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।