परीक्षा शुल्क में 50 प्रतिशत की कटौती और लेट फ़ीस के नाम अवैध वसूली जैसे 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ABVP ने रविशंकर विश्वविद्यालय में जम कर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि कोरोना के चलते सभी वर्ग काफी परेशान है और दूसरी तरफ लोग लेट फीस ले रहे हैं। डेढ़ महीने से छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसी हालत में लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है और लेट फीस लिया जा रहा जो गलत है।
कोरोना महामारी की वजह सभी वर्ग की आर्थिक स्थिति ख़राब है ऐसे में विश्विद्यालय का पूरक परीक्षा शुल्क और लेट फ़ीस लेना उचित नहीं है जबकि परीक्षा भी ऑनलाइन हो रही है । इसके साथ ही कई छात्र परीक्षा फ़ॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं और विश्विद्यालय ने पोर्टल बंद कर दिया है। विद्यार्थी परिषद के जिला महामंत्री विभोर सिंह ठाकुर ने बताया कि 5 दिनों के अंदर अगर उनकी सभी माँग पूरी नहीं होती तो विद्यार्थी परिषद उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होगी जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी विश्विद्यालय प्रशासन की होगी।