Contents
‘कोविड-19 हेल्प ग्रुप’ के संचालक और हाई कोर्ट के अधिवक्तागण अंजिनेश अंजय शुक्ला और निमिष किरण शर्मा ने सीएसपी कोतवाली अंजनेय वाष्णेय (आई.पी.एस.) से मुलाकात कर ‘मास्क अप रायपुर’ मुहिम से जुड़कर उन्हें कार्यक्रम के प्रति शुभकामनाएं दी। हाईकोर्ट के वकीलों ने पुलिसकर्मियों और अन्य जनों की सुविधा हेतु मास्क और सैनिटाइजर भेंट किया। कोविड हेल्प ग्रुप ने पिछले वर्ष कोरोना की पहली लहर से ही व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से सामाजिक दायित्व निभाते हुए कोरोना पीड़ितों को उचित समय पर अस्पतालों में बेड और दवाएँ उपलब्ध कराने का सराहनीय प्रयास किया था। जिसकी प्रेरणा से वृहद रूप से राज्य स्तर पर ग्रुप की कई ईकाइयां कोविड से जुड़े मामलों में हर संभव मदद करने के लिये तत्पर हैं।ALSO READ-कोरोना की चुनौतियों के बावजूद छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर मात्र 3 प्रतिशत : राष्ट्रीय औसत दर 10.8 फीसदी से बहुत कमअंजिनेश अंजय शुक्ला का कहना है कि मौजूदा स्थिति में राजधानी रायपुर में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है एवं अनलॉक से जन जीवन सामान्य हो रहा है। लेकिन हमें ये ध्यान रखना होगा कि शहर-नगरों में भीड़ इकट्ठा न हो, ऐसे में पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों का दायित्व भी बढ़ गया है । इन सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए ‘मास्क-अप’ मुहिम बहुत ही संजीदा पहल है, जिससे आने वाले समय में भी अनुमानित तीसरी लहर पर बहुत हद तक विराम लगेगा ।ALSO READ-कोरोना की चुनौतियों के बावजूद छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर मात्र 3 प्रतिशत : राष्ट्रीय औसत दर 10.8 फीसदी से बहुत कम