भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से लाॅकडाउन लगातार बढ़ता गया। करीब डेढ़ माह के लंबे अंतराल के बाद अब जाकर स्थिति में कुछ सुधार नजर आया है, प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है, जिसके चलते अब अनलाॅक को लेकर सहमति बन गई है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित जिलों केा भी अनलाॅक करने का क्रम 1 जून से शुरु किया जाएगा। इस कड़ी में अति आवश्यक यात्री परिवहन सेवा को भी बहाल करने की सिफारिशें हो रही हैं, ताकि परिवहन सेवाओं का विस्तार हो सके।
लंबे समय तक परिवहन सेवा को बंद नहीं रखा जा सकता
राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया 1 जून से शुरू होने वाली है। ऐसे में परिवहन सेवा को लेकर भी प्रदेश सरकार विचार कर रही है। मध्यप्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के चलते अंतर्राज्यीय बस सेवा बंद है। वहीं राज्य के अंदर भी बस सेवा बढ़ाने पर भी सरकार विचार कर रही है। जिले से क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठकों में अनलॉक को लेकर बने मंत्रियों के समूह में भी इस तरह के सुझाव आ रहे हैं। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि लंबे समय तक परिवहन सेवा को बंद नहीं रखा जा सकता।
मध्यप्रदेश में संक्रमण की दर न बढ़ें
मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में बड़ी संख्या में लोग आना-जाना करते हैं। इसलिए परिवहन सेवा को जल्दी शुरू किया जाएगा पर परिवहन सेवा शुरू करने से पहले ध्यान रखा जाएगा कि मध्यप्रदेश में संक्रमण की दर न बढ़ें। गोविंद सिंह राजपूत ने कोरोना काल में परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि ऑक्सीन की सप्लाई में परिवहन विभाग ने बड़ी भूमिका निभाई है।