Contents
नई दिल्ली। जापान (Japan) के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के पैनल ने फाइजर कोविड वैक्सीन (Pfizer Covid Vaccine) को 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्री नोरिहिसा तमुरा ने शुक्रवार को कहा कि जापान (Japan) सोमवार से 12 से 15 साल की उम्र के लगभग 4 मिलियन बच्चों के लिए फाइजर इंक के कोविड-19 वैक्सीन को अधिकृत करने के लिए तैयार है।ALSO READ : BIG NEWS: नवविवाहिता ने की आत्महत्या, इधर पति ने भी ली खुद की जान स्वास्थ्य मंत्रालय के एक पैनल ने शुक्रवार को बिना किसी अतिरिक्त क्लिनिकल ट्रायल के उम्र प्रतिबंध में ढील देने की सिफारिश की. वर्तमान में कम से कम 16 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई जा रही है. तमुरा ने कहा कि सरकार द्वारा टीके के आपातकालीन इस्तेमाल के दिशा-निर्देशों में संशोधन के बाद यह कदम प्रभावी होगा।ALSO READ : IPL पर हुआ बड़ा एलान, अब बचे हुए मैच UAE में खेले जाएंगेअमेरिका के फैसले के बाद उठाया कदमपत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि बच्चों को जल्द से जल्द टीका लगाया जाए इसलिए मैं स्थानीय सरकारों से इसके लिए व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने की मांग करता हूं. यह फैसला 10 मई को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) द्वारा यूएस ड्रगमेकर और जर्मनी के बायोएनटेक द्वारा विकसित वैक्सीन के लिए न्यूनतम उम्र को घटाकर 12 वर्ष करने के बाद लिया गया है।ALSO READ : CRIME NEWS-दूसरी शादी से पहली पत्नी थी नाराज, पति ने ले ली जानबढ़ेगी आपातकाल की अवधिटोक्यो और अन्य इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार अभी इतनी कम नहीं हो पाई है कि देश में लगभग 50 दिन बाद होने जा रहे ओलंपिक का सुरक्षित तरीके से आयोजन किया जा सके. इसलिए जापान कोरोना वायरस आपातकाल की अवधि को बढ़ाने जा रहा है.आर्थिक पुनरुद्धार मंत्री यासुतोषी निशिमुरा ने बताया कि खासकर टोक्यो और ओसाका में लोग सार्वजनिक रूप से घूम रहे हैं और ऐसा अंदेशा है कि आपातकाल खत्म करने पर संक्रमण तेजी से फैल सकता है इसलिए पाबंदियों की अवधि में विस्तार करना आवश्यक है।ALSO READ : BIG NEWS: नवविवाहिता ने की आत्महत्या, इधर पति ने भी ली खुद की जान गंभीर मामलों की संख्या बढ़ीदेश की राजधानी तथा आठ अन्य महानगरों में अगले सोमवार को आपातकाल समाप्त होने वाला था कुछ इलाकों में अस्पताल अभी भी कोविड-19 मरीजों से भरे हुए हैं और हाल के दिनों में कोरोना वायरस के गंभीर मामलों की संख्या भी बहुत अधिक बढ़ गई है।ALSO READ : IPL पर हुआ बड़ा एलान, अब बचे हुए मैच UAE में खेले जाएंगे