रायपुर। छत्तीसगढ़ में 26 मई से कुछ पाबंदियों के साथ देसी शराब दुकानों को खोल दिया गया है। अभनपुर में 5 शातिर बदमाशों ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया था, इसके बाद सभी मौका-ए-वारदात से रफ्फूचक्कर हो गए थे। जबकि एक युवक की वारदात स्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
also read : RAIPUR BREAKING : दिनदहाड़े युवक पर चाक़ू से हमला, आरोपियों ने किये ताबड़तोड़ 10 वार, हुई मौत
बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण चार युवक आकर किशोर से विवाद करने लगे. यह विवाद देखते ही देखते काफी बढ़ गया, जिसके बाद युवकों ने चाकू निकाला और उस पर ताबड़तोड़ करीब 10 वार कर दिए. जिससे वो लहूलुहान हो गया और मौका-ए-वारदात पर ही उसने दम तोड़ दिया था।
ALSO READ : छत्तीसगढ़ न्यूज़ : 21 वर्षीय युवती की हत्या, जताई जा रही यह आशंका, पिता, भाई समेत चार लोग हिरासत में
2 नाबालिग समेत 5 युवक पुलिस को कर रहे थे गुमराह
पुलिस ने बताया था कि मृतक की पहचान अभनपुर के नायकबांधा निवासी किशोर बघेल के रूप में की गई है, जो कि आद्तन बदमाश था। साइबर सेल और पुलिस की टीम ने CCTV फुटेज खंगालना शुरू की। कुछ लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस ने मामले में संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसमें 2 नाबालिग समेत 5 युवक लगातार अपना बयान बदल रहे थे, लेकिन पुलिस के सामने ज्यादा देर तक ये खेल नहीं चल सका। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।