रायपुर/अंबिकापुर। कोरोना से बच्चों को अब तक सुरक्षित माना जा रहा था, लेकिन छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ित एक 6 वर्षीय बच्चे की मौत की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। हालांकि जिस मासूम को कोरोना ने निगल लिया है, उसे दूसरी अन्य बीमारियां होने की बात भी कही जा रही है, पर उसमें कोविड के अंश का होना प्रदेश बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर चिंता का विषय बन गया है।
दो और नौनिहालों में भी लक्षण
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमति छ वर्षीय बालक की मौत हुई है। जबकि दो अन्य जिनमें एक की आयु नौ महीने और एक अन्य की आयु चार महीने है, उनमें भी कोविड के लक्षण पाए गए हैं। हालाँकि मृतक बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर यह भी बताया गया है कि उसे जन्मगत कई विसंगतियाँ थीं।
जिस बच्चे की मौत हुई है वो उदयपुर ब्लॉक का बताया गया है, इसका उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी था। इस बच्चे के अतिरिक्त दो अन्य बच्चों का उपचार भी मेडिकल कॉलेज में जारी है।
मौत का मामला पहला
सीएमएचओ सिसोदिया ने जानकारी दी है कि, बच्चों में कोविड के लक्षण पूर्व में भी देखे गए हैं, लेकिन मौत का मामला पहला है। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ लाखन सिंह ने स्पष्ट किया है “जिस बच्चे की मौत हुई उसे जन्मगत कुछ विसंगति थी जिसका उपचार चल रहा था.. जो बीमारी का इलाज चल रहा था उसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है..इसी बीच उसे कोविड भी पाया गया था.. उसकी मौत हुई है”