
कांकेर जिलामुख्यालय के कोमलदेव अस्पताल में पानी को लेकर मची भगदड़ की खबऱ पर कलेक्टर चंदन कुमार स्वयं सायकिल चलाते जिला अस्पताल पहुंचे व तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को स्वयं दिशा निर्देश देकर मरीजों को पानी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये और जब तक अस्पताल में स्थाई रूप से पानी की कोई व्यवस्था नही हो जाती तब तक नगर पालिका के फायर ब्रिगेड से पानी सप्लाई होती रहेगी ।
BHILAI NEWS- गंदे पानी को लेकर बीएसपी प्रबंधन पर प्रशासन सख्त, पानी साफ नहीं देने पर लग सकता है महामारी एक्ट
