भोपाल। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले कम होने के बाद विभिन्न राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया पर काम होने लगा है। मध्य प्रदेश भी एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत करने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बताया है कि किस आधार पर राज्य में लॉकडाउन को हटाया जाएगा। उन्होंने एक वर्चुअल मीटिंग के दौरान यह जानकारी दी। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जिलों में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए लिया जाएगा।
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”हमें 1 जून से अनलॉकिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। निर्णय जिलों द्वारा उनकी वर्तमान कोरोना स्थितियों के आधार पर लिया जाएगा।” सीएम शिवराज ने जिला, विकास खंड और ग्राम स्तर के संकट प्रबंधन समूहों को संबोधित करते हुए कहा कि हम कोरोना की तीसरी लहर को रोक सकते हैं। राज्य सरकार कुछ दिशा-निर्देश भेजेगी, लेकिन अंतिम निर्णय आपका होगा।
इससे पहले, शिवराज ने कोरोना को लेकर कहा था कि इसे अब भी हल्के में नहीं लें। इससे सावधान रहेंगे, तो कुछ नहीं होगा, लेकिन जरा सी भी लापरवाही नागरिकों के लिए बेहद खतरनाक साबित होगी। चौहान ने सीहोर जिला मुख्यालय कोरोना संबंधी स्थिति की समीक्षा करते हुए यह बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अब भी कोरोना की तीसरी लहर रोकना बड़ी चुनौती है। यह चुनौतीपूर्ण है, लेकिन असंभव नहीं है। यदि लोगों ने सावधान रहते हुए शासन प्रशासन की ओर से निर्धारित दिशानिदेर्शों का पूर्ण पालन किया। बाहर निकलने पर मॉस्क लगाएं। दूरी बनाए रखें। सैनिटाइज करें और कोरोना को रोकने के लिए निर्धारित अन्य आचार संहिता का पूर्ण पालन करें। यदि किसी को जरा भी सर्दी, खांसी हुई, तो वे तत्काल अस्पताल पहुंचकर जांच और इलाज प्रारंभ कराएं।
बता दें कि कोरोना की वजह से मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू है, जिसमें लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। पिछले कई बार यह एक-एक हफ्ते करके बढ़ाया जा चुका है। राज्य सरकार का मानना है कि कोरोना कर्फ्यू की वजह से मध्य प्रदेश में कोरोना की संक्रमण रोकने में मदद मिली है। कुछ समय में ही पॉजिटिविटी रेट और रोजाना के मामले तेजी से कम हुए हैं। इस वजह से एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी।