रायपुर। शहर में तस्दीकी अभियान चला कर पुलिस चाकूबाजी की घटना पर को रोकने का प्रयास कर रही है। राजधानी में ऑनलाइन बटन और धारदार चाकू खरीदने वालोंकी लिस्ट तैयार की गई है। एसएसपी अजय यादव के नेतृत्व में शहर में चाकू खरीदने और बेचने वालों को चिन्हित कर पतासाजी में जुट गई है।
ऑनलाइन शाॅपिंग साइट्स जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साइट से धारदार चाकू मंगाने वालों पर नजर रखकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। रायपुर जिले में 340 लोगों ने साल 2018-19 में फ्लिपकार्ट के माध्यम से खंजर आर्डर कर मंगाया था। इस अभियान के तहत अलग -अलग थानों से कुल 133 नग चाकू जमा कराया गया है, जिनमें 69 नाबालिक बच्चों द्वारा भी चाकू मंगाया गया है। बच्चों के परिजनों को थाना बुलाकर समझाइश दी जा रही है। साथ ही खंजर जमा कराया जा रहा है।
ALSO READ : BIG NEWS : रायपुर के रईसज़ादों की कार डीलर के ऑफिस में तोड़फोड़ , हत्या करने दी धमकी , बोला – ऊपर तक पहुँच है , कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
सूची में नामित लगभग 50 अन्य व्यक्तियों से संपर्क किया गया है जो लॉकडाउन होने के कारण रायपुर से बाहर चले गये थे वह भी कुछ दिनों बाद रायपुर आकर चाकू जमा करेंगे।
ALSO READ :घर जोडों,बोतल तोडो, नशा छोडो, इस ज़िले की महिलाओ ने नशा मुक्ति के लिए छेडा अभियान
पुलिस ने बताया कि सूची में शामिल कुछ लोगों के मोबाईल नंबर बंद बता रहे है उनके संबंध में भी तकनीकी विश्लेषण कर उनसे संपर्क करने के प्रयास किये जा रहे है। चाकू की तस्दीकी अभियान की परिजनों ने प्रशंसा की है। साथ ही अपने बच्चों के साथ स्वयं थाना आकर चाकू जमा करा रहे है।