रायपुर। देश के साथ छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जारी है। तीसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक और 44 वर्ष तक के लिए भूपेश सरकार ने वैक्सीनेशन को मुफ्त कर दिया है, ताकि प्रदेश की जनता को इस महामारी से बचने के लिए सोचना ना पड़े। आज छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा परिवार की बिटिया हरदीप कौर होरा सचदेव (सोनिया) ने कोरोना से बचाव के लिए पहला डोज लगवाया।
सोनिया के साथ ही परिवार के दो और सदस्यों राजा शक्तिराज सिंह सचदेव और ऋचा सचदेव ने भी वैक्सीनेशन कराया। वैक्सीनेशन के बाद निरीक्षण कक्ष में तीनों को ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया। तीनों को ही किसी तरह की दिक्कत नहीं आई, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया।
वैक्सीन का कवच पहनने की सलाह
होरा परिवार के तीनों सदस्यों ने बारी-बारी वैक्सीन का पहला डोज लगवाने के बाद प्रदेश की जनता से, खासतौर पर युवाओं से बड़ी अपील की। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को इस महामारी के जंग में वैक्सीन का कवच पहनने की सलाह दी। सोनिया होरा सचदेव ने कहा कि जब तक आप स्वयं को सुरक्षित जोन में लेकर नहीं जाएंगे, अपने परिजनों और दूसरों को मदद नहीं कर सकते। लिहाजा जरुरी है कि हर कोई सबसे पहले खुद को सुरक्षित करें, ताकि आप अपनों को सुरक्षित करने में अपनी सही भूमिका का निर्वहन कर पाएं।
सोनिया होरा सचदेव के साथ ही राजा और ऋचा सचदेव ने भी प्रदेश के सभी युवाओं से अपील की है कि वैक्सीन को लेकर इंतजार करना पड़ रहा है, तो भी निराश होने की जरुरत नहीं है। हर किसी का ध्येय हर हाल में वैक्सीनेट होने पर होना चाहिए, तब जाकर इस महामारी को प्रदेश से बाहर करने में सफलता मिल पाएगी, जिसमें हर किसी के सहयोग की आवश्यकता है।