हरियाणा में कोरोना का देखते हुए लागू किए गए लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए 7 जून तक बढ़ा दिया गया है, रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की। राज्य में पहली बार 3 मई को लॉकडाउन की घोषणा की गई थी और तब से इसे चार बार बढ़ाया जा चुका है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, ”ब्लैक फंगस के लगभग 750 मामले आ चुके हैं जिसमें 58 ठीक हो चुके हैं, 50 की मौत हो हुई है और 650 का ईलाज चल रहा है। हमें अभी तक इसके दवा की 6000 से अधिक शीशीयां मिल चुकी हैं जिसमें से 1200 शीशीयां उपलब्ध हैं। अगले 2 दिन में 2000 शीशीयां और आने वाली हैं।”
दुकाने खुलने का समय जो पहले सुबह 7 बजे से 12 बजे तक था वो अब सुबह 9 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा। इसमें ऑड-ईवन का नियम लागू होगा। कॉलेज, ITI और स्कूल 15 जून तक बंद रहेंगे। रात्रि कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर https://t.co/Y2sNwq6QSD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2021
राज्य सरकारों की चिंता को बढ़ा दिया
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में जमकर आतंक मचाया है। उस दर्द से देश अभी उबर नहीं पाया है कि ब्लैक फंगस ने केंद्र के साथ ही राज्य सरकारों की चिंता को बढ़ा दिया है। आलम यह है कि इस ब्लैक फंगस की वजह से मौतों का सिलसिला बढ़ने लगा है। एकमात्र हरियाणा ही नहीं, बल्कि देश के ज्यादातर राज्यों में इसका दुष्प्रभाव देखने में आ रहा है।
यही वजह है कि केंद्र सरकार परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लाॅकडाउन की निरंतरता को लेकर राज्यों को सतर्कता बरतने की सलाह दे रही है। इसके बाद भी ज्यादातर राज्यों में अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
क्या अनुमति है?
- सरकार की तरफ से जारी की गई नई गाइडलाइंस के मुताबिक, दुकानें अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुल सकती हैं।
- दुकानदारों को ऑड-ईवन फॉर्मूला का पालन करना होगा।
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान 15 जून तक बंद रहेंगे।
- रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।