रायपुर। केंद्र सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर और उससे हुए नुकसान को देखते हुए देश के सभी राज्यों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें लाॅकडाउन को बरकरार रखे जाने की सिफारिश की है। केंद्र सरकार का मानना है कि कोरोना की दूसरी लहर का स्तर जरूर कमजोर पड़ा है, लेकिन खतरा पूरी तरह से नहीं टला है। ऐसे में राज्यों को भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए फैसला लेने की आवश्यकता है। केंद्र सरकार की मानें तो कोरोना से पूरी तरह मुक्त होने में करीब एक माह का और समय लगने की संभावना है, लिहाजा पूरे जून लाॅकडाउन रखा जाना उचित होगा।
सिलसिला करीब एक माह तक चला
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में उस भयावह स्थिति का सामना प्रदेशभर के लोगों ने किया है। प्रतिदिन 15 हजार से ज्यादा नए संक्रमितों के मिलने का सिलसिला करीब एक माह तक चला। इसके बाद अब जाकर कोरोना की भीषणता कमजोर पड़ी है, लेकिन अब भी प्रतिदिन ढ़ाई हजार मरीज मिल ही रहे हैं। हालांकि इस बीच प्रदेश में अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 20 में 12 जिलों में लगभग अनलाॅक हो चुका है और 8 जिलों में लाॅकडाउन को बरकरार रखा गया है।
RELATED NEWS : BREAKING NEWS : लाॅक डाउन, कोरोना नियंत्रण और संभावनाओं पर, केंद्रीय गृह मंत्रालय का आया सख्त फरमान
मुश्किल हालातों से उबरकर बाहर आया
केंद्र की जारी एडवाइजरी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने अध्ययन के पश्चात लागू किए जाने की बात कहते हुए फिलहाल मामले को टाल दिया है। लेकिन सच्चाई यही है कि छत्तीसगढ़ जिन मुश्किल हालातों से उबरकर बाहर आया है, उसे देखते हुए बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है। अन्यथा हालात बिगड़ते वक्त नहीं लगेगा, यह एक कड़वी हकीकत है।