रायपुर। दुर्ग पुलिस ने राजधानी रायपुर से सटे अमलेश्वर के खुड़मुड़ा गांव में हुए सामुहिक हत्याकांड की मास्टरमाइंड महिला निर्मला को गिरफ्तार किया है।
Also Read : कोरोना संकट के बीच पीएम के “Mann Ki Baat”
आपको बता दे कि ब्रेन मेपिंग रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दे कि 18 मार्च को हत्या में शामिल निर्मला के पति गंगा उसके दोस्त महाकाल,पडोसी नरेश और रिश्तेदार रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 21 दिसबंर को रोहित सोनकर,उसकी मां दुलारिन बाई, उसके पति बलराम सोनकर समेत रोहित की पत्नी कीर्तन का शव मिला था जिसके बाद पुलिस ने जांच में पाया कि हत्या अवैध संबंध सहित जमीन विवाद के चलते यह पूरा सामुहिक हत्याकांड अंजाम तक पहुँचा है।
Also Read : पुलिस विभाग में थोक तबादला, एसआई-एएसआई को नई जिम्मेदारी, सूची जारी
ज्ञात हो की 21 दिसंबर 2020 में खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. मुखिया बालाराम सोनकर, उसकी पत्नी दुलारी बाई, बेटा रोहित सोनकर और बहू कीर्तिन बाई खून से लथपथ मिले थे. बालाराम और रोहित का शव भी बाडी स्थित पानी टंकी से बरामद हुआ था. जबकि नाती दुर्गेश घायल अवस्था में मिला था. इसके बाद से पुलिस मामले को सुलझाने में लगी थी. अब जाकर पुलिस को सफलता मिली है.
Also Read : भाभी ने की देवर की हत्या, पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो हुआ ये