कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में पुलिस को नशा के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां पर पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में शराब बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर नकली शराब बनाने के गोरखधंधे में शामिल लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
गाड़ी से 56 पेटी नकली शराब बरामद
बता दें कि कुरुक्षेत्र पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर शाहबाद में नाका लगा कर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बिना नंबर की गाड़ी सड़क से गुजर रही थी। पुलिस ने बिना नंबर की गाड़ी को चेक किया। चेकिंग के दौरान गाड़ी से करीब 56 पेटी नकली शराब बरामद हुई। इतनी बड़ी तादाद में नकली शराब की बरामदगी ने पुलिस के कान खड़े कर दिए।
नकली शराब एक फैक्ट्री में तैयार की जा रही थी
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों को काबू करके पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान नकली शराब फैक्ट्री का पता चला। पुलिस का कहना है कि नकली शराब एक फैक्ट्री में तैयार की जा रही थी। जहां पर अलग-अलग ब्रांड की शराब नकली लेबल लगाकर बेचने के लिए तैयार की जा रही थी।
जवाब पुलिस को तलाशना है
इस नकली शराब के जखीरों की सप्लाई प्रदेश के किन जिलों में हो रही थी, किन राज्यों को सप्लाई किया जा रहा था, इस गोरखधंधे को किसके शह पर संचालित किया जा रहा था, जैसे अनगिनत सवाल हैं, जिसका जवाब पुलिस को तलाशना है।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में नकली शराब के सेवन की वजह से अलीगढ़ में करीब 15 लोगों की जान चली गई थी। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ है, ऐसे में नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा बेहद अहम है।