रायपुर। एम्स, एससीसीएल और बीएसपी में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पहचान उचे अधिकारियों और मंत्री नेताओ से बताकर लोगों से अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करवा लिए। ठग ने 5 लोगों से 19 लाख रुपए वसूल किये है। नौकरी नहीं लगने पर पीडतों ने इस बात की शिकायत सरस्वती नगर थाना में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी जीवमंगल टंडन ने तीन साल पहले निजी आयरन कंपनी के कर्मचारी अब्दुल वदूद को SCCL में नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लाख 50 हजार रुपए लिए थे। अब्दुल के दोस्त अब्दुस्स समद को SCCL में नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख रूपए लिए। तीसरा निशाना मोहम्मद उमर को बनाया, जिससे AIIMS में सुपरवाइजर के लिए 3 पोस्ट खाली होने का झांसा दिया और 4 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी ने अशोक को फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर थमाकर कुछ दिन इंतजार पर रोक दिया।
म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी कासिफ इकबाल को परीक्षा में पास कराकर नौकरी दिलाने की जिम्मेदारी लेकर 7 लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिया। ठग ने कासिफ को ये तक कह दिया कि नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया को हमारी पार्टी ने चुनाव लड़ते समय 40 लाख रुपए का सहयोग कर उन्हें चुनाव जिताया है। नगरीय प्रशासन मंत्री को हमारी बात सुननी ही पड़ेगी। जिला बलरामपुर के अब्दुल वदूद को अपना शिकार बनया जिला कलेक्टर अपना मित्र बताया और सरकारी काम दिलवान के नाम पर एक लाख से अधिक राशी वसूल किये।
नौकरी और पैसा हाथ में नहीं पर पीड़ितों ने इस बात की शिकायत थाना में दर्ज कराई। अब्दुल ने ठग को फोन तो कभी दौरा में रहना बताया, तो कभी मोबाइल नहीं उठाना, कभी ये बोलना की मै सतनामी हूँ, तुम सब को सुप्रीम कोर्ट में फंसा दूंगा कहकर धमकी देने लगा। थाना प्रभारी गौतमचंद गावड़े ने बताया कि AIIMS, SCCL, BSP में नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लोगों से 19 लाख की ठगी हुई है। प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।