नई दिल्ली। बीजेपी की पूर्व सहयोगी शिवसेना ने मोदी सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर रविवार को तीखा वार किया। शिवसेना ने कहा कि इन सात सालों में जनता की बेहतरी के लिए बहुत कम ही किया गया है और बीजेपी को अब आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है।
शिवसेना के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले सात सालों में कुछ भी ठोस नहीं किया है। लेकिन हम अभी भी कुछ काम की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम यह नहीं कह रहे कि हम उम्मीद नहीं कर सकते, क्योंकि इस सरकार को लोगों ने चुना है और उसके पास बहुमत है।
शिवसेना सांसद ने कहा, ”पहले पांच साल मोदी सरकार ने शासन किया और फिर वह सत्ता में चुनकर वापस आई, लेकिन उसके बाद दो साल महामारी में बीत गए। अभी सरकार को देश के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है।” राउत ने कहा कि कोरोना महामारी के समय देश में महंगाई बढ़ रही है और लोगों की नौकरियां जा रही हैं। लोगों के लिए अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में भी मुश्किल आ रही है।
उन्होंने कहा, ”लोगों की मांग काफी बेसिक हैं- खाना और नौकरी। आम जनता अमीर होने की मांग नहीं कर रही है और कम-से-कम ये जरूरतें उनकी पूरी की जाएं, ताकि वह खुश हो सकें। इसलिए, मोदी सरकार को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है कि क्या पिछले इतने सालों में लोगों की आम जरूरतों को भी पूरा किया गया है।”