भोपाल। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए शिवराज सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। जहां एक ओर प्रशासन की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं दूसरी ओर वैक्सीनेशन का काम भी जोरों पर है। वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश ACS हेल्थ मो. सुलेमान ने एक विवादित आदेश जारी कर दिया था, घन्टेभर बाद उन्होंने टाइपिंग मिस्टेक होने की बात कही है।
दरअसल ACS हेल्थ मो. सुलेमान की ओर से जारी आदेश में कहा गया था कि वैक्सीनेशन में सेक्स वर्कर को वैक्सीन लगाई जाए। जारी आदेश के अनुसार कंट्रोल दुकानदार, किराना दुकान व्यापारी, गैस सिलेंडर सप्लायर के साथ ही सेक्स वर्कर्स का भी वैक्सीनेशन किया जाए। अब एक और संसोधित आदेश जारी कर उन्होंने सेक्स वर्कर को टाइपिंग मिस्टेक होने की बात कह रहे है।