बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में ब्लैक फंगस से पीड़ित एक और मरीज को सिम्स अस्पताल में दाखिल किया गया है। इस तरह से बिलासपुर में ब्लैक फंगस के 11 मरीज हो गए हैं, जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी को सिम्स अस्पताल में दाखिल किया गया है।
अब तक 120 से ज्यादा मरीजों के मिलने की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। अब तक 120 से ज्यादा मरीजों के मिलने की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 36 लोगों का आॅपरेशन किया जा चुका है, तो दो की आंखे निकालनी पड़ गई है। वहीं दो लोगों की मौत भी इसी ब्लैक फंगस की वजह से हो चुकी है।
मिले नए मरीज के नाक में ब्लैक फंगस
जानकारी के अनुसार बिलासपुर के तिफरा में मिले नए मरीज के नाक में ब्लैक फंगस हुआ है। आंखों के साथ ही यह फंगस नाक पर अटैक कर रहा है, जिसकी वजह से चपेट में आए शख्स को सांस लेने में ज्यादा दिक्कतें पेश आनी लगी है। हालांकि सिम्स में उसका उपचार शुरु हो चुका है। डाॅक्टरों का मानना है कि शुरुआती लक्षण होने की वजह से जल्द स्वस्थ होने की संभावना है।
प्रदेश में बढ़ते ब्लैक फंगस को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे ब्लैक फंगस (Mucormycosis) को नोटिफिएबल डिजिज घोषित कर दिया है।