बिलासपुर। आबकारी विभाग सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर बिलासपुर में पदस्थ टी पी भुसाखरे ने अपने निवास पर फांसी लगा ली। अधिकारियों के मुताबिक आज ही उनके कार्यकाल का आखिरी दिन था और विभाग का पूरा अमला उनकी विदाई के लिए कार्यक्रम की तैयारी में लगा हुआ था, इस बीच यह सुचना मिली कि उन्होंने गायत्री नगर बिलासपुर स्थित अपने किराये के मकान में फांसी लगा ली।
आत्महत्या के इस मामले की जाँच सरकंडा ठाणे की पुलिस कर रही है। टी पी भुसाखरे के सहकर्मी सब्यसाची चौबे ने बताया कि भुसाखरे का परिवार रायपुर में निवास करता है, मगर उनके बारे में किसी भी सहकर्मी को कोई भी जानकारी नहीं है। भुसाखरे विभाग में बहुत अच्छे अधिकारी के रूप में जाने जाते थे।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
इस मामले की जाँच कर रहीं CSP निमिषा पांडेय ने बताया कि मृतक के कमरे में प्रवेश करते ही वहां रखा सुसाइड नोट पुलिस को मिला, जिसमे उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। उन्होंने लिखा है कि वे स्वास्थ्यगत करने से आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल कमरे को सील कर दिया है, और मृतक के परिजनों का इंतजार कर रही है