गरियाबंद- गुमसूदा बालक को माता – पिता को सुरक्षित सुपुर्द मे दिया गया । आज जिला गरियाबंद के रायपुर रोड़ में हार्ड वेयर के दुकान के पास एक अज्ञात बालक जिसकी लगभग उम्र -4 वर्ष को रोते हुये डरा हुआ भटकता पाया गया किसी अज्ञात के द्वारा बाल कल्याण समिति गरियाबंद के सचिव शैलेन्द्र कुमार नागदेवे को सूचना मिलने पर समिति के सचिव द्वारा बिना विलम्ब किये बालक के पास तत्काल पहुंचे ,जहां बालक रोते हुये हार्ड वेयर दुकान के पास डरा हुआ पाया गया जहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी । बालक इतना डरा हुआ था कि पूछने पर किसी प्रकार की कोई भी जानकारी नहीं दिया गया ,बालक़ से माता – पिता की पतासाजी में अपने सहयोगी कर्मचारियों / चाइल्ड लाईन गरियाबंद की सहायता से लगभग 4 घंटे की खोजबीन करने पर पता चला कि बालक सांई नगर , वार्ड न . 01 गरियाबंद में रहने वाले हेमन्त सिन्हा का पुत्र है जो घर से भटकते हुये मेन रोड गरियाबंद आ पहुचा था । बालक के माता – पिता का समिति द्वारा विधिवत् जॉच करके माता – पिता को समझाईस देकर बालक को सुपुर्द में दिया गया । ज्ञात हो कि जिला गरियाबंद में पीड़ित बालकों को सुविधा / संरक्षण / पुनर्वास करने के लिए न्यायालय बाल कल्याण समिति संचालित है जिसमें एक अध्यक्ष एवं तीन सदस्य वर्तमान में पदस्थ है । समिति में किसी प्रकार से बाल विवाह / लैगिंक शोषण ( पॉक्सों ) / शिक्षा से वंचित / कोविड़ -19 से प्रभावित या किसी भी कारण 18 वर्ष से कम आयु के बालक / बालिका पीड़ित है तो उनकों समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है या चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर -1098 पर कॉल करके सूचना दिया जा सकता है आपकी पहचान गोपनीय रखा जावेगा । इन बालकों को बाल कल्याण समिति द्वारा नियमानुसार संरक्षण , पुनर्वास कि सुविधा प्रदान की जाती है । बाल कल्याण समिति गरियाबंद महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित है महिला एवं बाल विकास विभाग के उच्च अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का के मार्गदर्शन में बच्चों के हित एवं संरक्षण उचित सुविधा प्रदान करने का कार्य किया जाता है । वर्तमान में फैले हुये कोरोना वायरस से अगर कोई बच्चा प्रभावित हुआ है या उनके माता – पिता प्रभावित हुये है तो ऐसे बच्चों के संबंध में समिति के अध्यक्ष / सदस्य / सचिव को तत्काल सूचना दी जा सकती है
। क्र . अध्यक्ष / सदस्यों का नाम पदनाम मोबाईल न . 01 कृष्ण कुमार शर्मा अध्यक्ष 9165335872 02 फहद आमिर खान सदस्य 9425519742 03 उमेन्द कुमार ध्रुव सदस्य 6268850765 04 पूर्णिमा तिवारी सदस्य 7987541957 05 शैलेन्द्र नागदेवे सचिव 8319821895
गुमशुदा बालक को 4 घंटे के भीतर, बाल कल्याण समिति ने सुरक्षित उसके परिजनों से मिलाया
Leave a comment