गरियाबंद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर आज अपने रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा कोविड-19 की चिकित्सा से स्वस्थ हुए व्यक्तियों, होम आइसोलेशन एवं क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों, वैक्सीन का प्रथम डोज ले चुके व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित जन सामान्य में कोविड-19 के प्रभावों को कम करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं सियान सेवा सदन गरियाबंद के वृद्धजन वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े थे।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री नरेन्द्र देवांगन ने अवगत कराया की इस कार्यक्रम का आयोजन 31 मई से प्रतिदिन दो पालियों में प्रातः 06 से 07 बजे तक एवं शाम 06 से 07 तक वर्चुअल योगाभ्यास का कार्यक्रम निरंतर 1 वर्ष तक चलेगा इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग के फेसबुक एवं यू-ट्यूब चैनल में अपलोड हो जायेगा, जिसे लक्षित हितग्राही एवं जन सामान्य के द्वारा किसी भी समय देखा जा सकता है। द्वितीय चरण अंतर्गत योग प्रशिक्षक जूम एप्प गूगल मिट सिस्को वेबेएक्स आदि ऑनलाइन एप के माध्यम से लाईव योगाभ्यास करायेंगें योग प्रशिक्षको के लिये अलग-अलग योगाभ्यास लिंक आयोग द्वारा तैयार किया गया हैं जिसमें सम्मिलित होने हेतु कार्यक्रम पंजीयन लिंक
में हितग्राहियों को ऑनलाईन पंजीयन करना होगा जिसके पश्चात् हितग्राही योगभ्यास कार्यक्रम में जुड़ सकेगे।
सीएम भूपेश बघेल ने किया वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ
Leave a comment