भारत में करीब साढ़े 15 हजार करोड़ से ज्यादा के बैंक लोन फर्जीवाड़े को अंजाम देकर फरार आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choks)डोमिनिका आइलैंड में पुलिस की हिरासत में है. दरअसल पिछले काफी समय से हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी एंटीगा आइलैंड में नागरिकता लेकर रह रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों के दौरान वो अपनी गर्लफ्रेंड बारबरा के चक्कर में एंटीगा से निकलकर डोमिनिका पहुंच गया.
ये भी पढ़े- RAIPUR CRIME : बेटी ने तोड़ी चुप्पी, तो पिता की घिनौनी हरकत का हुआ पर्दाफाश, 2 साल से कर रहा था बलात्कार
बताया जा रहा है कि मेहुल चोकसी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक डिनर डेट के लिए डोमिनिका गया था, जो कि एंटीगा के पास में ही है. वहीं वह गिरफ्तार हो गया.चोकसी करीब एक साल से बारबरा नाम की महिला के संपर्क में थे. इससे पहले एंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्रॉने ने भी चोकसी के एक महिला से रिश्ते का ज़िक्र किया था.
भारत से एक विशेष विमान डोमिनिका भेजा गया है ,जिसमें मेहुल चोकसी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज और कोर्ट की सुनवाई के दौरान ऑर्डर की कॉपी सहित कई अन्य सबूत हैं. उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण कराने की कोशिश की जाएगी.कतर एयरवेज के विशेष विमान को भारत सरकार द्वारा किराया पर लिया गया है. जिसका किराया एक तरफ से ही यानी भारत से डोमिनिका आइलैंड तक पहुंचने का करोड़ों रुपये है. सूत्रों के मुताबिक इस विमान का किराया पांच लाख प्रति घंटे के हिसाब से तय किया गया है. भारत से डोमिनिका आइलैंड तक पहुंचने में करीब 16 घंटे का वक्त लगता है यानी इस हिसाब से 80 लाख रुपये का खर्च एक तरफ से आंका जा रहा है. इसके साथ ही अन्य खर्चों को अगर जोड़ा जाए तो इसका किराया करीब एक करोड़ से ज्यादा हो जाएगा. ये विशेष विमान कतर एयरवेज का एक्जीक्यूटिव श्रेणी में A7 CEE का है, जिसने 28 मई को दिल्ली से उड़ान भरी।
ये भी पढ़े- RAIPUR CRIME : बेटी ने तोड़ी चुप्पी, तो पिता की घिनौनी हरकत का हुआ पर्दाफाश, 2 साल से कर रहा था बलात्कार
Contents
भारत में करीब साढ़े 15 हजार करोड़ से ज्यादा के बैंक लोन फर्जीवाड़े को अंजाम देकर फरार आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choks)डोमिनिका आइलैंड में पुलिस की हिरासत में है. दरअसल पिछले काफी समय से हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी एंटीगा आइलैंड में नागरिकता लेकर रह रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों के दौरान वो अपनी गर्लफ्रेंड बारबरा के चक्कर में एंटीगा से निकलकर डोमिनिका पहुंच गया.ये भी पढ़े- RAIPUR CRIME : बेटी ने तोड़ी चुप्पी, तो पिता की घिनौनी हरकत का हुआ पर्दाफाश, 2 साल से कर रहा था बलात्कार
बताया जा रहा है कि मेहुल चोकसी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक डिनर डेट के लिए डोमिनिका गया था, जो कि एंटीगा के पास में ही है. वहीं वह गिरफ्तार हो गया.चोकसी करीब एक साल से बारबरा नाम की महिला के संपर्क में थे. इससे पहले एंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्रॉने ने भी चोकसी के एक महिला से रिश्ते का ज़िक्र किया था.भारत से एक विशेष विमान डोमिनिका भेजा गया है ,जिसमें मेहुल चोकसी से संबंधित काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज और कोर्ट की सुनवाई के दौरान ऑर्डर की कॉपी सहित कई अन्य सबूत हैं. उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण कराने की कोशिश की जाएगी.कतर एयरवेज के विशेष विमान को भारत सरकार द्वारा किराया पर लिया गया है. जिसका किराया एक तरफ से ही यानी भारत से डोमिनिका आइलैंड तक पहुंचने का करोड़ों रुपये है. सूत्रों के मुताबिक इस विमान का किराया पांच लाख प्रति घंटे के हिसाब से तय किया गया है. भारत से डोमिनिका आइलैंड तक पहुंचने में करीब 16 घंटे का वक्त लगता है यानी इस हिसाब से 80 लाख रुपये का खर्च एक तरफ से आंका जा रहा है. इसके साथ ही अन्य खर्चों को अगर जोड़ा जाए तो इसका किराया करीब एक करोड़ से ज्यादा हो जाएगा. ये विशेष विमान कतर एयरवेज का एक्जीक्यूटिव श्रेणी में A7 CEE का है, जिसने 28 मई को दिल्ली से उड़ान भरी।ये भी पढ़े- RAIPUR CRIME : बेटी ने तोड़ी चुप्पी, तो पिता की घिनौनी हरकत का हुआ पर्दाफाश, 2 साल से कर रहा था बलात्कार