Google अब अपने ऐप्लिकेशन Google photos के लिए फ्री स्टोरेज को बंद करने वाला है. Google photos दुनिया में लाखों करोड़ों यूज़र्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. अब अगले महीने से गूगल आपको 15GB क्लाउड स्टोरेज फ्री देगा, जिसमें Google के सारे प्रोडक्ट्स के लिए समान स्पेस मिलेगा.
Google पर अब आपको 15 GB से ज्यादा स्पेस के लिए आपको गूगल के Google One का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. इसमें आपको 100 GB की स्टोरेज के लिए $19.99 यानि कि भारतीय करेंसी में लगभग 1460 रुपए का भुगतान करना पड़ेगाऐसे में अगर आप अपने मेमोरी को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको अपने पुरानी मेमोरीज को बचाए रखने के लिए उनको डाउनलोड कर के अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव करना पड़ेगा. इसके अलावा गूगल ने सीधे तौर पर कहा है कि 1 जून, 2021 से पहले अपलोड की गई फोटो और वीडियो 15GB स्टोरेज का हिस्सा नहीं होंगी, इसके साथ ही 15GB का फ्री स्पेस गूगल के अन्य प्रोडक्ट्स जैसे कि Gmail, Google Docs, Sheets, Drives और अन्य गूगल सर्विस के बीच डिवाइड की जाएगी.